प्रयागराज: पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवानों की शहादत के बाद जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. तनावपूर्ण माहौल के बीच पाकिस्तान के हिंदू सांसद डॉक्टर रमेश कुमार प्रयागराज में चल रहे कुंभ में पहुंचे. दरअसल, कुंभ में 187 देशों के 189 प्रतिनिधि पहुंचे हैं. इन प्रतिनिधियों को लेकर विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह कुंभ में पहुंचे थे.
पाकिस्तानी सांसद रमेश कुमार ने भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘कुंभ अद्भुत है, यहां आकर पता चलता है कि हमारा हिन्दुत्व कितना विशाल है. पहले भी पाकिस्तान के लोग हरिद्वार और अन्य कुम्भों में आते रहे हैं.’
पाकिस्तानी सांसद ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच अमन-शांति स्थापित हो. भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है. आने वाले दिनों में भारत वर्ल्ड टाइगर बन सकता है.’ पुलवामा आतंकी हमले पर रमेश कुमार ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात बन गए हैं, जो ठीक नहीं है.
पाकिस्तानी सांसद रमेश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत करेंगे और उनसे दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने की की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार भी नहीं चाहती है कि दोनों देशों के बीच तनाव रहे.
इन प्रतिनिधियों को लेकर कुंभ में पहुंचे विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से डॉक्टर रमेश कुमार नाम के एक हिंदू प्रतिनिधि आए हैं. वह सिंधी काउंसिल के मुखिया भी हैं और उनकी इच्छा कुम्भ में डुबकी लगाने की थी.
वीके सिंह ने कहा कि कुम्भ सिर्फ मेला नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, भारतीय धरोहर और भारत के सनातन धर्म का संगम है और यहां आकर भारत की विविधता में एकता देखने को मिलती है.
वीके सिंह ने कहा, ‘कुम्भ को एक वैश्विक स्तर मिला है, इसलिए हम इन देशों के प्रतिनिधियों को लेकर यहां आए हैं. विश्व में सभी को पता होना चाहिए कि आखिर कुम्भ क्या है.’
उन्होंने कहा, ‘आज तक लगभग 22 करोड़ लोग कुम्भ मेले में आ चुके हैं और इसके प्रबंधन आदि का विश्लेषण का काम हम विश्व पर छोड़ते हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार ने जिस ढंग से इसका प्रचार-प्रसार किया है, यह सबके मन में बैठ गया है. क्या आप कभी सोच सकते हैं कि सऊदी अरब से एक महिला आएंगी इस मेले में. वहां से महिला प्रतिनिधि आई हैं.’
जनरल वीके सिंह ने अपनी पत्नी भारती सिंह के साथ संगम में स्नान किया और इसके बाद पूजा अर्चना की. फिनलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे मार्क लैमिटी ने कुम्भ भ्रमण को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘मैं पहली बार कुम्भ मेले में आया हूं और यहां की व्यवस्था शानदार है. यहां सबकुछ इतना सुव्यवस्थित है, यह देखकर हम हैरान हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने यहां संगम में डुबकी लगाई और लोगों की आस्था देखकर लगता है कि इतनी बड़ी संख्या के पीछे यही आस्था काम करती है.’ पेरिस से आए डाक्टर डानियल नेजेर्स ने कहा, ‘मैंने भी संगम में स्नान किया. भारत की संस्कृति, परंपरा महान है और कुम्भ मेले में आने का हमें सौभाग्य मिला जिसके लिए हम भारत सरकार के आभारी हैं.’
यह प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे बमरौली हवाईअड्डे पर आया जहां प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. विदेशी मेहमानों को बस द्वारा अरैल लाया गया जहां से उन्हें क्रूज के जरिए किला घाट लाया गया. किला घाट के पास उन्होंने अक्षयवट का दर्शन किया और इसके बाद संगम में स्नान किया.
Bureau Report
Leave a Reply