नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे। वे यहां से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर में होने वाले करोड़ों रुपए के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मोदी बिहार के बक्सर में स्थापित होने वाले 1320 मेगावॉट क्षमता के थर्मल पॉवर प्लांट का शिलान्यास भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रेटर नोएडा से ही करेंगे। मोदी के सत्ता संभालने के बाद से ग्रेटर नोएडा में पहली जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मोदी सबसे पहले ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क-2 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन करेंगे। वे इंस्टीट्यूट परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। सिटी सेंटर से सेक्टर- 62 के लिए मेट्रो को आम लोगों को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बुलंदशहर में खुर्जा के नजदीक स्थापित होने वाले थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा से सिटी सेंटर (नोएडा सेक्टर-32) से सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक ब्लू लाइन मेट्रो विस्तार का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही नोएडा के सेक्टर-63 इलेक्ट्रानिक सिटी स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। आम लोगों के लिए आज शाम 4 बजे से ही यह सेवा भी उपलब्ध हो जाएगी।
Bureau Report
Leave a Reply