रामपुर: उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान डालें जा रहे हैं. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतारें लग गई हैं. लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, यूपी के रामपुर में सपा प्रत्याशी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि यहां 10 से ज्यादा ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही है.
मतदान में खलल डालना है मकसद
अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि रामपुर में ईवीएम खराब होना का मकसद मतदान की प्रक्रिया में खलल डालना है. उन्होंने कहा कि ईवीएम खराब होने के कारण लोगों को काफी देर तक लाइन में लगना पड़ रहा है.
रामपुर में जया प्रदा और आजम खान के बीच मुकाबला
तीसरे चरण में सबकी निगाहें यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर हैं, जहां जुबानी जंग ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी और चुनाव आयोग को कड़ा फैसला लेना पड़ा. रामपुर लोकसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. भाजपा के टिकट पर मशहूर अभिनेत्री से राजनेता बनीं जयाप्रदा हैं. सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन की तरफ से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस की तरफ से संजय कपूर और एमडीपी के टिकट से अरसद वारसी मैदान में हैं.
Leave a Reply