नईदिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी ओर से दिए गए विवादित बयान पर सफाई दी है. दरअसल उन्होंने 9 अप्रैल को एक रैली में कहा था कि पीएम मोदी हर सुबह उठने के बाद चेहरे पर चमक लाने के लिए मेकअप करते हैं. अपने इस बयान पर उन्होंने अब सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने ऐसा इसलिए कहा था कि बीजेपी के सभी लोग कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी का चेहरा देखें और हमें वोट दें.’
उन्होंने कहा कि इस देश में पहले भी कई प्रधानमंत्री रहे. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध भी हुए. लेकिन किसी ने भी उसे मुद्दा बनाकर इसका लाभ नहीं उठाया. पीएम मोदी देश की जनता का गुमराह कर रहे हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पहले लोग मेरा विरोध कर रहे थे. लेकिन अब लोग इस बात से आश्वस्त हो गए हैं कि कुमारस्वामी ने कांग्रेस से हाथ मिलाकर अच्छा किया है. वह यह भी समझ गए हैं कि कुमारस्वामी अब कर्नाटक के विकास के लिए प्रयासरत हैं. लोगों का यही मानना है.
सीएम कुमारस्वामी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का भी हवाला दिया. उन्होंने सवाल पूछा कि जब 1995 में मेरे पिता एचडी देवेगौड़ा 10 महीने के लिए प्रधानमंत्री थे तब क्या देश में कोई तंकी घटना हुई थी? उस दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर कोई आतंकी गतिविधि हुई थी? जब मेरे पिता पीएम थे तो पूरा देश शांत था.
Leave a Reply