निजी विमानन कंपनी गोएयर के एक विमान में दबाव बनाने वाली प्रणाली में उड़ान के दौरान विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. बता दें विमान में शुक्रवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक ही विमान में तकनीकि खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. यह विमान शुक्रवार को बेंगलुरू से दिल्ली आ रहा था.
विमान कंपनी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट ए320 सीईओ विमान ने जब बेंगलुरू से उड़ान भरी तब तक सब कुछ ठीक था, लेकिन बीच उड़ान पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का आभास हुआ, जिसके बाद विमान को नजदीकी नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. कंपनी ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. विमान में 151 यात्री सवार थे.
Leave a Reply