चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को फिरोजपुर सीट और उनकी पत्नी एवं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को फिर से बठिंडा सीट से लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाने की मंगलवार को घोषणा की.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘‘यह निर्णय लिया गया है कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर सीट और हरसिमरत बठिंडा सीट से चुनाव लड़ेंगी.’’
शिअद आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुका है. भाजपा के साथ हुए गठबंधन के तहत अकाली दल 13 में से 10 और भाजपा तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर रही है.
सुखबीर बादल के सामने कांग्रेस उम्मीदवार शेर सिंह घुबाया की चुनौती होगी. सुखबीर इस समय जलालाबाद से विधायक है. इससे पहले उन्होंने 1999 में फरीदकोट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था.
दो बार सांसद बन चुकीं हरसिमरत के सामने कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा की चुनौती होगी. पंजाबी एकता पार्टी के उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैरा भी बठिंडा सीट से भाग्य आजमा रहे हैं.
Leave a Reply