अमरोहा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर आतंकवाद को मदद पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल दुनिया के सामने बेनकाब हो रहे पाकिस्तान के पक्ष की बातें करके वहां ‘हीरो’ बनने की होड़ में लगे हैं.
मोदी ने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में आयोजित रैली में कहा, ‘जब पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो रहा है तो ये उसके पक्ष की बात कर रहे हैं, वहां पर हीरो बनने की स्पर्द्धा कर रहे हैं. कांग्रेस हो या फिर सपा-बसपा, आतंकवाद पर इसी नरम रवैये की वजह से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं. इन दलों ने सिर्फ आतंक की ही मदद नहीं की है, इन्होंने आपके जीवन और अस्तित्व को संकट में डाला है.’
उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, तब कभी अयोध्या और काशी को दहला दिया जाता था, कभी रामपुर में सीआरपीएफ कैम्प पर हमला होता था. देश की एजेंसियां बड़ी मशक्कत करके इन घटनाओं में शामिल लोगों को पकड़ती थीं लेकिन वोट बैंक की वजह से बुआ-बबुआ (बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष) की सरकारें उन्हें छोड़ देती थीं.’
मोदी ने दावा किया कि पिछले पांच साल में धमाके इसलिये रुक गये क्योंकि दिल्ली में आपने एक चौकीदार बैठा दिया, जो आतंकियों को पाताल से भी खोज निकालेगा. उन्होंने कह, ‘‘मोदी आतंक को वोट बैंक से नहीं तौलता.’’
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में हाल में हुए हवाई हमले का जिक्र करते हुए जनता से पूछा, ‘आप मुझे बताइये कि क्या आतंकी हमले के बाद मुझे चुप हो जाना चाहिये था, या उन पर प्रहार करना चाहिये था. मैंने सही किया ना… ऐसे ही करना चाहिये, लेकिन आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना हमारे देश में ही कुछ लोगों को परेशान करता है. उनकी रातों की नींद उड़ जाती है. जब भारत डंके की चोट पर दुश्मन को मारता है तो कुछ लोगों को हिन्दुस्तान में रोना आता है.’
मोदी ने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग अलग-अलग जातियों के नाम पर समाज और देश में खाई पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश की जनता ने वर्ष 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
प्रधानमंत्री ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, योगेन्द्र नाथ मण्डल और बाबू जगजीवन राम का नाम लेते हुए कांग्रेस पर इनकी उपेक्षा और अपमान करने का आरोप लगाया. अगर कांग्रेस और महामिलावट (सपा-बसपा-रालोद गठबंधन) वाले चुनाव जीतते हैं तो इन महापुरुषों का सम्मान नहीं हो सकेगा.
उन्होंने दावा किया कि पूरी दुनिया में देश की साख आज जितनी ऊंची है, उतनी पहले कभी नहीं थी. देश के विकास की गति को इसी तरह बनाये रखने के लिये मजबूत सरकार बनाना बहुत जरूरी है. भाजपा उम्मीदवारों को मिलने वाला हर वोट मोदी के खाते में जाएगा.
Leave a Reply