नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर रोक लगाने संबंधी नई याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया है. याचिकाकर्ता ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में मेंशनिंग कर मामले की जल्द सुनवाई कर फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने व मामले पर जल्द सुनवाई किए जाने की मांग की थी.
बता दें कि फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” के खिलाफ एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बायोपिक के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस नेता की याचिका पर वह 8 अप्रैल को सुनवाई करेगा. जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि याचिका पर वह सोमवार को सुनवाई करेगी.
दरअसल, फिल्म के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश गायकवाड़ ने बॉम्बे हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है. याचिकाकर्ता और कांग्रेस प्रवक्ता अमन पंवार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि दो उच्च न्यायालयों ने विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म के प्रदर्शन के मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है.
Leave a Reply