नईदिल्लीः कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेते हुए कहा था कि उन्होंने देश की आजादी और विकास में योगदान दिया था. इस बयान के बाद देश में सियासत पूरी तरह से गरम हो गई. सत्तापक्ष के नेता लगातार सिन्हा पर निशाना साध रहे हैं. जिसके बाद सिन्हा ने सफाई दी है कि उन्होंने गलती से जिन्ना का नाम ले लिया है. लेकिन उन्हें इस बयान का कोई अफसोस नहीं है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं कांग्रेस के बारे में लोगों को बता रहा था. कांग्रेस ने देश के लिए विकास का काम कर रहा है और नेहरू से लेकर महात्मा गांधी कांग्रेस में थे. उन्होंने कहा कि जिन्ना का नाम मैं लेना नहीं चाहता था बल्कि मैं मौलाना आजाद का नाम लेना चाहता था. लेकिन स्लीप ऑफ टंग (जुबान फिसलना) की वजह से जिन्ना का नाम निकल गया.
हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुझे इसका अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा कि जुबान फिसलने की वजह से गलती हुई तो इसमें अफसोस किस बात की. इस पर मैंने फौरन अपना स्टेटमेंट दिया है. पार्टी इसके बारे में कुछ नहीं बोल रही है. मैंने खुद इसे मान लिया कि गलती से जिन्ना का नाम लिया तो इस बात का कोई अफसोस नहीं होना चाहिए.
Leave a Reply