नईदिल्ली: पूर्व TMC सांसद सौमित्र खान ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सौमित्र खान ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि हाईकोर्ट ने उन्हें बांकुरा निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया है, जिस वजह से वह नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकते.
सौमित्र खान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी. बता दें कि सौमित्र खान पर कई मामले चल रहे हैं, जिसके कारण कलकत्ता हाईकोर्ट ने उनके द्वारा चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है. 28 मार्च 2019 को कलकत्ता हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सौमित्र खान की गिरफ्तारी पर 6 सप्ताह की रोक लगा दी थी.
सौमित्र खान पर चल रहे हैं ये मामले
सौमित्र खान के खिलाफ बालू की तस्करी और हथियार मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सशर्त उनकी जमानत मंजूर कर ली. लेकिन दूसरी ओर सौमित्र पर स्कूल सर्विस कमीशन में नौकरी लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी के मामले चल रहे हैं.
Leave a Reply