नईदिल्ली: UP Board Result 2019, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board)के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 27 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 27 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे एक साथ घोषित किया जाएगा. परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जारी होगा. इसके अलावा आप कुछ अन्य वेबसाइट व एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट की जानकारी कर सकते हैं.
58 लाख छात्रों ने लिया हिस्सा
इस साल करीब 58 लाख छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लिया था. यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 7 से 28 फरवरी 2019 के बीच हुई थीं. वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च को संपन्न हुई थीं. प्रदेशभर में कुल 8354 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराई गई थी. हाईस्कूल में 3195603 और इंटरमीडिएट में 2611319 छात्र पंजीकृत हुए थे.
इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
– www.upmspresults.up.nic.in
– www.upresults.nic.in
– www.results.nic.in
– www.upmsp.edu.in
एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट
– 10वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP10 स्पेस रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.
– 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP12 स्पेस रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें.
– मैसेज भेजने के लिए ध्यान रखें कि आप एसएसएस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजें.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले ऊपर बताई गई चारों वेबसाइट में से किसी भी एक को लॉगऑन करें.
– अब यहां आपको ‘यूपी बोर्ड क्लॉस 12 रिजल्ट’ या ‘यूपी बोर्ड क्लॉस 10 रिजल्ट’ का लिंक दिखाई देगा.
– इस लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी. यहां पर मांगी गई संबंधित जानकारी जैसे रोल नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
– अब आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा. इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें या प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.
Bureau Report
Leave a Reply