आम आदमी को मिली राहत, लगातार दूसरे दिन इतना सस्ता हो गया पेट्रोल

आम आदमी को मिली राहत, लगातार दूसरे दिन इतना सस्ता हो गया पेट्रोलनईदिल्ली: राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में गिरावट जारी है. शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे की गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.03 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल की कीतम स्थिर है, शुक्रवार की तरह शनिवार को भी डीजल की कीमत 65.96 रुपये प्रति लीटर है. पिछले छह दिन में पेट्रोल 1.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80 पैसे सस्ता हुआ है.

क्या है आपके शहर में पेट्रोल का दाम

वहीं कोलकाता में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता मिल रहा है. शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 71.03 रुपये, 76.64 रुपये, 73.11 रुपये और 73.72 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है. वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 65.96 रुपये, 69.11 रुपये, 67.71 रुपये और 69.72 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.

निर्यात 0.64 फीसदी बढ़ा, आयात 4.48 फीसदी
बीते महीने अप्रैल में देश से व्यापारिक वस्तुओं के निर्यात में पिछले साल के मुकाबले 0.64 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि देश का आयात पिछले साल के मुकाबले 4.48 फीसदी बढ़ गया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2019 में व्यापारिक उत्पादों का निर्यात 26.07 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल इसी महीने में देश से 25.91 अरब डॉलर मूल्य के व्यापारिक उत्पादों का निर्यात हुआ था. 

आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोलियम उत्पादन, इलेक्ट्रानिक वस्तुओं और कार्बनिक व अकार्बनिक रसायनों और दवाइयों व फर्मास्युटिकल्स के निर्यात में आलोच्य महीने में वृद्धि दर्ज की गई. तेल आयात में अप्रैल में 9.26 फीसदी की वृद्धि हुई. बीते महीने भारत ने 11.38 अरब डॉलर का तेल आयात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने देश का तेल आयात 10.41 अरब डॉलर था. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*