आसनसोल से हारीं मुनमुन सेन तो मेयर दे रहे इस्‍तीफा, बोले थे- वह हारेंगी तो छोड़ दूंगा पद

आसनसोल से हारीं मुनमुन सेन तो मेयर दे रहे इस्‍तीफा, बोले थे- वह हारेंगी तो छोड़ दूंगा पदनईदिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के नतीजे/रुझान 23 मई को आए. इसमें बीजेपी अकेले ही पूर्ण बहुमत से अधिक सीटें जीतती दिख रही हैं. सीटों का आंकड़ा 300 के पार है. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल की है. उन्‍होंने तृणमूल कांग्रेस की उम्‍मीदवार मुनमुन सेन (MunMun Sen) को शिकस्‍त दी है. मुनमुन सेन की हार के बाद आसनसोल के मेयर अपने पद से इस्‍तीफा दे रहे हैं. दरअसल आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने lok sabha elections 2019 के मतदान से पहले कहा था कि अगर मुनमुन सेन आसनसोल से हार जाएंगी तो वह अपने पद से इस्‍तीफा दे देंगे.

दरअसल लोकसभा चुनाव नतीजों 2019 (lok sabha election results 2019) की मतगणना के अब तक के रुझान/नतीजों के अनुसार पश्चिम बंगाल में भी मोदी लहर दिख रही है और भाजपा राज्य की 42 सीटों में से 18 पर आगे चल रही है जबकि तृणमूल कांग्रेस 22 सीटों पर आगे है. कांग्रेस दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार जिन 22 सीटों पर तृणमूल आगे चल रही है उनमें से 21 पर बीजेपी उसे कड़ी चुनौती दे रही है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*