नईदिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी कड़कड़ाती धूप तो कभी बादल, दिल्ली में इन दिनों मौसम लगातार बदल रहा है. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे 53 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि दिन के दौरान आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है.
वहीं आज से नौतपा भी शुरू हो गए हैं. जिससे देश भर में आने वाले दिनों में गर्मी के बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 23 मई को बारिश के बाद भले तापमान में कमी आई है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है.
Leave a Reply