महाराष्ट्र के पूर्व CM नारायण राणे थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ, दिल्ली के लिए हुए रवानाः सूत्र

महाराष्ट्र के पूर्व CM नारायण राणे थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ, दिल्ली के लिए हुए रवानाः सूत्रमुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, देशभर में मोदी लहर के बावजूद चुनावों में नारायण के बेटे निलेश राणे रत्नागिरी -सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से मिली हार से वह निराश हैं, जिसकी वजह से वो पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. 

राज्यसभा संसाद हैं नारायण राणे
बता दें कि नारायण राणे वर्तमान में बीजेपी के कोटे से राज्यसभा सांसद हैं. लोकसभा चुनावों से पहले नारायण राणे को कांग्रेस की ओर से उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, नारायण राणे पणजी से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं और आज ही कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. 

कांग्रेस छोड़ किया था नई राजनीतिक पार्टी का निर्माण
उल्लेखनीय है कि नारायण राणे ने कांग्रेस को छोड़कर खुद की अलग पार्टी का गठन किया था. राणे ने महाराष्ट्र स्वाभीमानी पक्ष बनाया था. पार्टी का निर्माण करने के बाद उन्होंने बीजेपी के साथ गठजोड भी किया था. हालांकि इन चुनावों में नारायण राणे बीजेपी के साथ ना चलकर अकेले लड़ने का फैसला किया था. लोकसभा चुनावों में नारायण के बेटे निलेश राणे रत्नागिरी -सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से लड़े थे, जहां उन्हें शिवसेना के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*