लोकसभा चुनाव 2019 में हुए बंपर ट्वीट, PM मोदी के इस ट्वीट ने बनाया रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में हुए बंपर ट्वीट, PM मोदी के इस ट्वीट ने बनाया रिकॉर्डनईदिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लगातार चुनाव से संबंधित ट्वीट किए गए. इस साल जनवरी से कुल 39.6 करोड़ ट्वीट हुए, जो पिछले आम चुनाव की तुलना में कई गुना की बढ़ोतरी है. लोकसभा चुनाव, 2014 में माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म पर एक जनवरी से 12 मई, 2014 के दौरान चुनाव संबंधी 5.6 करोड़ ट्वीट किए गए. हालांकि, ट्विटर ने अपने यूजर्स का देशवार ब्योरा नहीं दिया है.

23 मई को ही 32 लाख ट्वीट भेजे गए
मतगणना के दौरान 23 मई को ही 32 लाख ट्वीट भेजे गए. दिलचस्प है कि इसमें से एक-तिहाई ट्वीट तीन से चार बजे के दौरान किए गए जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जीत पर एक ट्वीट किया. मोदी ने ट्वीट किया, ‘सबका साथ +सबका विकास +सबका विश्वास =विजयी भारत.’

ट्वीट को अब तक 4 लाख लाइक मिले
मोदी के इस ट्वीट को एक लाख से अधिक बार री-ट्वीट किया गया जबकि इस पर करीब 4 लाख लाइक मिले. ट्विटर ने बयान में कहा, ‘लोकसभा चुनाव 2019 के तहत उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों, नागरिकों तथा मीडिया की ओर से एक जनवरी, 2019 से 23 मई, 2019 के दौरान 39.6 करोड़ ट्वीट किए गए.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*