नईदिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो (Oppo) ने भारत में रेनो सीरीज का स्मार्टफोन Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन अपने स्पेशल पॉप अप सेल्फी कैमरा को लेकर सुर्खियों में है. पिछले महीने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था. मई के शुरुआत में इसे यूरोप में Oppo Reno 5G के साथ लॉन्च किया गया था. लॉन्च होने के बाद से ही इस फोन का इंतजार किया जा रहा था.
Oppo Reno 10x Zoom में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत चीन में 3999 युआन है. वहीं, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 4799 युआन है. इसलिए, उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इसकी कीमत 40 हजार से 50 हजार के बीच होगी. यह स्मार्टफोन ब्लैक और ओसियन ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा. बात अगर Oppo Reno की करें तो 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 33000 के आसपास हो सकती है. दोनों स्मार्टफोन 7 जून से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन्स
दोनों स्मार्टफोन में कुछ कॉमन फीचर हैं. दोनों फोन ColorOS 6 पर आधारित Android Pie पर काम करते हैं. दोनों स्मार्टफोन Hi-Res और Dolby Atmos को सपोर्ट करता है. गेमिंग के दौरान यह ज्यादा स्पीड से काम करे, इसके लिए हाइपर बूस्ट परफार्मेंस इनहेंसमेंट फीचर दिया गया है. दोनों फोन 3D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्टेड है. इसके अलावा शार्क फिन साइड स्विंग पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.
Oppo Reno स्पेसिफिकेशन्स
6.4 इंच का फुल एचडी+AMOLED डिस्प्ले है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए छठे जेनरेशन का गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. 48MP+5MP का डुअल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. इसकी बैटरी 3765 mAh की है.
Oppo Reno 10x Zoom स्पेसिफिकेशन्स
6.6 इंच का पैनोरैमिक एमोलेड डिस्प्ले है. ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है. इसमें 48MP+13MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी बैटरी 4065mAh की है.
Bureau Report
Leave a Reply