नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुक्रवार को बांटे गए विभागों और मंत्रालयों के बाद कई मंत्रियों ने कार्यभार संभाल लिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी शनिवार को गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. वह कार्यभार संभालने के बाद अफसरों से भी मिले. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शनिवार को अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालने पहुंचे हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर ओर प्रकाश जावड़ेकर ने अपने-अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभाल लिया है. प्रकाश जावड़ेकर को सूचना और प्रसारण मंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाया गया है. वहीं नरेंद्र सिंह तोमर को कृषि और किसान कल्याण मंत्री, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में शनिवार को दल के नेता के रूप में सोनिया गांधी को फिर चुना गया है.कांग्रेस के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों की पहली बैठक शुरू हो गई है. इसमें कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का नेता चुने जाने की संभावना है.
कांग्रेस के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों की पहली बैठक कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इसमें कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का नेता चुने जाने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि अभी सीपीपी की अध्यक्षता सोनिया गांधी कर रही हैं और पार्टी के सभी 52 लोकसभा सांसद बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य भी हिस्सा लेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच मुलाकात खत्म हो गई है. अब थोड़ी देर में दोनों मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभाल सकते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने-अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले दोनों मंत्रियों के बीच मुलाकात हो रही है. अमित शाह थोड़ी देर में रक्षा मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करेंगे.
शनिवार सुबह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ और नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद रहे. राजनाथ सिंह इसके बाद अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे.
देश के नए रक्षा मंत्री बने राजनाथ सिंह शनिवार को मंत्रालय का कार्यभार संभालने से पहले दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वार मेमोरियल) पहुंचे. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया. उनके साथ इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे.
Bureau Report
Leave a Reply