चित्रकूट: अलीगढ़ के टप्पल इलाके में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रोष व्यक्त किया है. चित्रकूट दौरे में आईं साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस तरह की घटनाएं रुह को कपां देती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार कानून के दायरे में काम करती है, वहीं परिवारों को अच्छे संस्कारों की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं परिवारों में संस्कारों की गिरावट आ रही है. हम पड़ोस में रहने वाली बेटी को बहन नहीं मानते ये हमारे संस्कारों की गिरावट है. उन्होंने कहा कि परिवारों में बच्चों के संस्कारों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.
सांसद निरंजन ज्योति ने कहा कि कोई भी घटना अच्छी नहीं होती है. उन्होंने कहा कि पहले जो घटनाएं होती थी, तो लोगों को कई-कई दिनों तक आंदोलन करना पड़ता था, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले पर कार्रवाई की.
चित्रकूट दौरे में आईं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शुक्रवार (07 जून) को धर्मनगरी में कामदगिरि परिक्रमा कर कामतानाथ के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में हमारी सरकार डिफेंस कॉरिडोर बना रही है. बुंदेलखंड का विकास सरकार के एजेंडे में हैं, जिसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है.
Bureau Report
Leave a Reply