कर रहे हैं ट्रेन टिकट बुकिंग तो इस नियम को जरूर जान लें

कर रहे हैं ट्रेन टिकट बुकिंग तो इस नियम को जरूर जान लेंनईदिल्ली: एविएशन सेक्टर भारत में भले ही तेजी से विकास कर रहा हो, लेकिन रेलवे यातायात का सबसे प्रमुख साधन है. ऑनलाइन टिकट कटवाने के नियमों के बारे में आप जरूर जानते होंगे. जनरल बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट सुबह 8 बजे खुलती है. AC तत्काल के लिए टाइमिंग 10 बजे और नॉन-AC तत्काल टिकट के लिए वेबसाइट 11 बजे खुलती है. कोई भी टिकट 120 दिन से पहले नहीं बुक नहीं किया जा सकता है.

टिकट में धांधली को रोकने के लिए IRCTC लगातार नियमों में बदलाव करते रहता है. बता दें, एक यूजर लॉगिन से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच केवल एक बुकिंग की जा सकती है जिसमें वापसी की यात्रा शामिल है. अगर आप दोबारा टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो पहले लॉग-आउट करना होगा, फिर लॉगिन करने के बाद दूसरी बार टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है.

बदले नियम के मुताबिक,
1. एक यूजर आईडी से सुबह 8 से 10 के बीच केवल दो टिकट बुक किए जा सकते हैं. 
2. सुबह 10 से 12 के बीच दो तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं.
3. एक यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट और आधार से लिंक होने पर 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं.
4. टिकट विंडो खुलने के 30 मिनट तक कोई भी IRCTC एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकते हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*