जानिए, रेपो रेट में कटौती के बाद अब कितनी कम हो जाएगी आपके लोन की EMI

जानिए, रेपो रेट में कटौती के बाद अब कितनी कम हो जाएगी आपके लोन की EMIनईदिल्‍ली: आर्थिक वृद्धि दर में नरमी के बीच रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अपनी मुख्य नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती की और साथ ही आगे के लिए नीतिगत रुख को ‘तटस्थ’ से ‘नरम’ कर दिया. इस साल यह लगातार तीसरा मौका है जब केंद्रीय बैंक ने बैंकों के लिए सस्ता धन सुलभ कराने के लिए अपनी नीतिगत दर में कटौती की गई है. इन तीनों मौकों को मिला कर रेपो दर में कुल 0.75 प्रतिशत की कटौती हो चुकी है. रेपो दर वह दर है, जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उनकी तत्काल की जरूरत के लिए एक दिन के लिए धन उधार देता है. 

केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के पूर्व के 7.2 प्रतिशत के अनुमान को घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है. वृद्धि दर के अनुमान में कमी का कारण कमजोर वैश्विक परिदृश्य तथा निजी खपत में कमी है. रेपो दर में इस कटौती के साथ यह 5.7 प्रतिशत पर आ गई है.
 
20 साल के होम लोन की EMI

पहले (9.55%)       अब (9.3%)

20 लाख  18708    18382
30 लाख  28062    27573
50 लाख  46770    45955

5 साल के ऑटो लोन की EMI

पहले (9.3%)     अब (9.05%)
5 लाख- 10452   10391
10 लाख- 20904  20783
15 लाख- 31356  31174

3 साल के पर्सनल लोन की EMI

पहले (12.50%)   अब(12.25%)
2 लाख 
  6690   6667
3 लाख  10036   10000
5 लाख  16726   16667

Bureau Report 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*