जयपुर: देश इन दिनों भीषण गर्मी का सामना कर रहा है. खासकर पश्चिमी हिस्सों में तापमान आसमान छू रहा है. सूरज से बरसती आग ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. देश में सबसे ज्यादा तापमान राजस्थान के चूरू में रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. लेकिन अभी कई हिस्सों में भीषण गर्मी के साथ लू चलने से आम जनजीवन प्रभावित कर दिया है.
राजस्थान के चूरू में अधिकतम तापमान 50.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान अधिकतर जगहों पर तीन डिग्री सेल्सियस से लेकर पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि चूरू में अधिकतम तापमान 50.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 48.8 डिग्री, बीकानेर में 48.4 डिग्री, कोटा में 47.4 डिग्री, जैसलमेर में 47.0 डिग्री, बाडमेर में 46.6 डिग्री, राजधानी जयपुर में 45.8 डिग्री, अजमेर में 45.5 डिग्री, जोधपुर में 45.4 डिग्री, डबोक में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 48 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाके लू या प्रचंड लू की चपेट में रहेंगे.
एक हफ्ते देरी से उत्तर भारत पहुंचेगा मानसून
मानसून की राह देख रहे उत्तर भारत को इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून एक हफ्ते की देरी से आ सकता है. अब केरल में इसके आठ जून तक दस्तक देने की संभावना है.
आम तौर पर मानसून एक जून को केरल में पहुंच जाता है और इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर चार महीने के बारिश के मौसम का आगाज होता है. आईएमडी ने मानसून को लेकर बुलेटिन में कहा है, ‘‘उत्तर की तरफ धीरे-धीरे बढ़ने की अनुकूल संभावना के कारण आठ जून के आसपास केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत की उम्मीद है. अगले तीन चार दिनों में उत्तर-पूर्वी राज्यों के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के बढने को लेकर अनुकूल स्थिति बनने की संभावना है.
Bureau Report
Leave a Reply