अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (07 जून) को अयोध्या के दौरे पर जाएंगे. जहां वह महंत नृत्य गोपाल दास के 81वें जन्मदिवस समारोह का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी कर्नाटक से लाई गई कोदंड राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी स्मृति के अनावरण के साथ मूर्ति बनाने वाले एमएम मूर्ति को भी सम्मानित करेंगे. यहां जानें क्यों इस मूर्ति को कोदंड राम के नाम से पुकारा जा रहा है.
कोदंड राम की आठ बड़ी बातें
– कर्नाटक के कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम से 35 लाख में खरीदी गई है.
– भगवान राम की यह प्रतिमा देखने में काफी आकर्षक है और इसे काष्ठ कला की एक दुर्लभ कृति माना जा रहा है.
– इस प्रतिमा को बनाने में करीब तीन साल से ज्यादा का समय लगा है.
– यह आदमकद प्रतिमा 7 फीट की है.
– इसको राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.
– काष्ठ कला की दुर्लभ मूर्ति अयोध्या शोध संस्थान के शिल्प संग्रहालय में स्थापित की जाएगी.
– इस मूर्ति को कोदंड राम से जाना जा रहा है.
– दरअसल, इस मूर्ति कर्नाटक की कोदंड स्थापत्य कला के अनुसार बनाया गया है. इसलिए इसको कोदंड राम के नाम से पुकारा जा रहा है.
Bureau Report
Leave a Reply