नईदिल्लीः अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचते ही माइक पोम्पियो ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
जिस वक्त माइक पॉम्पियो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तब उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजित डोभाल भी वहीं मौजूद थे.
पीएम के बाद विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद माइक पोम्पियो विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे. जयशंकर से मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है ऐसे में इसपर हर किसी की नज़र है. इस बैठक में G-20 में होने वाली डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की मुलाकात का एजेंडा भी तय होना माना जा रहा है.
Leave a Reply