लखनऊ: उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद नए मंत्रियों के सबकी नजरे विभागों के बंटवारे पर टिकी है. माना जा रहा है कि यूपी कैबिनेट के 23 नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा गुरुवार (22 अगस्त) को हो सकता है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद देर शाम से ही विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चाओं को दौर शुरू हो गया.
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद सभी मंत्रियों के विभाग घोषित होंगे. संभावना है कि आज शाम बीजेपी प्रदेश कोर समिति की बैठक हो सकती है. इसी बैठक के बाद मंत्रियों के विभाग घोषित हो सकते हैं.
आपको बता दें कि बुधावार को 23 नए मंत्रियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. नए कैबिनेट मंत्रियों में महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, अनिल राजभर, भूपेंद्र सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री और कमला रानी वरुण शामिल हैं. जिन लोगों ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली उनमें नीलकंठ तिवारी, कपिलदेव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, अशोक कठेरिया, श्रीराम चौहान और रविंद्र जायसवाल शामिल हैं.
नीलकंठ तिवारी पहले राज्य मंत्री थे. अब राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का कार्यभार संभालेंगे. स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों के रूप में जिन नए चेहरों को स्थान मिला है, उनमें कपिलदेव, सतीश द्विवेदी, अशोक कठेरिया, श्रीराम चौहान और रविंद्र जायसवाल शामिल हैं.
योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 11 विधायकों को राज्यमंत्री के रूप में जगह मिली है, इनमें अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वरूप शुक्ला, गिरिराज सिंह धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, नीलिमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका सिंह उपाध्याय, रामशंकर सिंह पटेल, अजित सिंह पाल और विजय कश्यप शामिल हैं.
योगी कैबिनेट में अब 56 सदस्य है. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ, दोनों डिप्टी सीएम, 22 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 22 राज्यमंत्री शामिल हैं.
Bureau Report
Leave a Reply