नईदिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में जब मंगलवार को सुनवाई शुरू हुई तो वकील एमएल शर्मा ने कहा कि कोर्ट में बहुत भीड़ है. लोग अंदर नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में या तो बड़े कोर्ट में सुनवाई हो या सीधा प्रसारण हो. इस पर जस्टिस एसके कौल ने कहा कि तो हम बाहर मैदान में सुनवाई करें. जस्टिस रमना ने वकील से कहा कि हो गया. अब सुनवाई आगे बढ़ने दीजिए. पहला याचिकाकर्ता होने के नाते वकील एमएल शर्मा ने राजीव धवन से पहले जिरह की बात कही. जजों ने शर्मा को फटकारा. लेकिन शर्मा जिरह करने वाली जगह से नहीं हट रहे थे. जजों के कड़े तेवर के बाद हटे. उन्होंने कहा कि आप कहें तो बाहर चला जाऊं. जज ने कहा कि आपकी मर्जी है. आखिरकार पूर्व IAS शाह फैसल की तरफ से वरिष्ठ वकील राजू रामचंद्रन ने जिरह शुरू की. अब वह अपने दस्तावेजों और मुख्य बातों की कोर्ट को जानकारी दे रहे हैं.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति ने आदेश जारी कर जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला प्रावधान अनुच्छेद 370 समाप्त कर दिया था. इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया है. अनुच्छेद 370 खत्म करने का प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों से भारी बहुमत से पास हुआ था और उसके बाद राष्ट्रपति ने आदेश जारी किया था.
Bureau Report
Leave a Reply