बिहार: लड़की को जिंदा जलाने के मामले में NHRC ने लिया संज्ञान, चीफ सेक्रेटरी, DGP को नोटिस

बिहार: लड़की को जिंदा जलाने के मामले में NHRC ने लिया संज्ञान, चीफ सेक्रेटरी, DGP को नोटिसपटना: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार सरकार को नोटिस जारी कर मुजफ्फरपुर घटना को लेकर जवाब तलब किया है. आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को नोटिस जारी किया गया है.

आयोग ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने एक युवती के साथ रेप की कोशिश की. असफल रहने पर उसे जिंदा जला दिया. इस घटना में लड़की 85 प्रतिशत जल चुकी है. युवती का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. पीड़ित युवती के परिजन पांच बार पुलिस के पास एफआईआर करने के लिए पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.नोटिस में आगे लिखा गया है, ‘अगर मीडिया रिपोर्ट सही है तो आयोग यह महसूस कर रहा है कि बड़े पैमाने मनावाधिकार का उल्लंघन किया गया है. बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी चार सप्ताह के अंदर इस मामले में रिपोर्ट जमा करें.’ साथ ही आयोग पीड़िता के इलाज की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है. 

आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट में इस बात का जरूर जिक्र हो कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की गई है या नहीं और पीड़िता को किसी तरह की सरकारी सहायता दी गई है या नहीं.

आपको बता दें कि हैदराबाद और उन्नाव के बाद बिहार के मुज़फ्फरपुर में हैवानियत की घटना सामने आई थी. एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में लड़की से रेप की कोशिश की और विरोध करने पर उसे जिंदा जला दिया. लड़की की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. लड़की के शरीर का 85 फीसदी हिस्सा जल गया है. लड़की को जलाने के दौरान आरोपी खुद भी झुलस गया.

लड़की के घरवालों के मुताबिक आरोपी कई वर्षों से उसे परेशान कर रहा था. मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. घरवालों के मुताबिक, उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में कई बार शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*