पटना: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार सरकार को नोटिस जारी कर मुजफ्फरपुर घटना को लेकर जवाब तलब किया है. आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को नोटिस जारी किया गया है.
आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट में इस बात का जरूर जिक्र हो कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की गई है या नहीं और पीड़िता को किसी तरह की सरकारी सहायता दी गई है या नहीं.
आपको बता दें कि हैदराबाद और उन्नाव के बाद बिहार के मुज़फ्फरपुर में हैवानियत की घटना सामने आई थी. एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में लड़की से रेप की कोशिश की और विरोध करने पर उसे जिंदा जला दिया. लड़की की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. लड़की के शरीर का 85 फीसदी हिस्सा जल गया है. लड़की को जलाने के दौरान आरोपी खुद भी झुलस गया.
लड़की के घरवालों के मुताबिक आरोपी कई वर्षों से उसे परेशान कर रहा था. मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. घरवालों के मुताबिक, उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में कई बार शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
Bureau Report
Leave a Reply