दिल्ली: भजनपुरा में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार घर के मुखिया शम्भू के मामा प्रभु मिश्रा ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि पैसे के लेन-देन को लेकर परिवार में विवाद था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.
भजनपुरा में बुधवार को एक घर से 5 शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई थी. मृतकों में पति, पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे. पुलिस ने बताया था कि मकान का ताला बाहर से लगा हुआ था. मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई थी.
घर का मुखिया शंभू चौधरी
मृतकों में ई-रिक्शा चलाने वाला घर का मुखिया शंभू चौधरी, उसकी पत्नी सुनीता, बच्चे शिवम, सचिन और कोमल शामिल थे. शंभू बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि जिस घर में लाशें मिली, उसमें वे पांच-छह महीने से रह रहे थे.
पुलिस का दावा था कि इन सभी लोगों की हत्या की गई
पुलिस का दावा था कि इन सभी लोगों की हत्या की गई है और हत्यारे ने किसी धारदार हथियार से इस वारदात को अंजाम दिया है. ऐसा बताया गया कि मतृकों के शरीर पर कई जगह पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान पाए गए हैं.
पुलिस का कहना है कि गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्सों में जख्म देखे गए. इनके अलावा घर में किसी भी तरह की लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं. जिसके बाद पुलिस इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने में जुटी है.
Bureau Report
Leave a Reply