नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. दिल्ली से नोएडा आने-जाने वालों के मन में बरकरार संशय को लेकर गौतमबुद्ध नगर डीएम और कमिश्नर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यहां पहले की तरह से पास से ही एंट्री दी जाएगी. बिना पास वालों को आने-जाने की इजाजत नहीं है.
आदेश के मुताबिक नोएडा से दिल्ली आने-जाने पर फिलहाल पहले की ही तरह रोक लगी रहेगी. जब तक कि यूपी सरकार के लॉकडाउन को लेकर जारी किए गए निर्देश स्पष्ट नहीं हो जाते हैं. हालांकि प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ लोगों को छूट दी हैं. जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश में अब बाजार अलग-अलग दिनों के हिसाब से खुलेंगे. ग्रामीण और नगर पालिकाओं में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी दुकानें खोली जा सकती हैं. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पहले की तरह चेकिंग जारी है. एसेंसियल सर्विस और जिनके पास डीएम द्वारा जारी किया पास है उन्हें जाने दिया जा रहा है.
Bureau Report
Leave a Reply