देश में कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 265 लोगों की मौत

देश में कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 265 लोगों की मौतनईदिल्ली: कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों की लिस्ट में भारत 9वें स्थान पर आ गया है. भारत में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए और मौतें हुई हैं. 24 घंटे में 7964 नए मामले सामने आए हैं जबकि 265 लोगों की जान चली गई है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 73 हजार 763 हो गई है. जिनमें से 82 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 4971 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रिकवरी रेट बढ़कर 47.40 पर्सेंट हो गया है.

कोरोना संक्रमण रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद 13 बड़े शहर केंद्र सरकार के लिए चुनौती बने हुए हैं. ये शहर हैं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई , अहमदाबाद, ठाणे, कोलकाता और हैदराबाद. 13 शहरों में कोरोना के 70 प्रतिशत से भी ज्यादा मामले हैं. 

पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड 1106 नए मरीज सामने आए हैं. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गई है. अब तक 398 लोगों की मौत हो चुकी है. 

वहीं, दुनिया में कोरोना से ठीक होने होने वालों की संख्या 24 लाख 93 हजार से ज्यादा हो गई है. अब तक कुल 59 लाख 22 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 3 लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*