नईदिल्ली: कमाल आर खान उर्फ केआरके अपने विवादित बोल और ट्वीट को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से केआरके का ट्वीट उन पर भारी पड़ गया. दरअसल, कमाल आर खान ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर कुछ दिनों पहले आपत्तिजनक ट्वीट किया था जिसे लेकर अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक केआरके के खिलाफ बुधवार को ब्रांदा में एफआईआर दर्ज की गई है.
एक खबर के अनुसार युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल ने केआरके के खिलाफ मामला दर्ज किया है. राहुल कनल ने 30 अप्रैल को कमाल आर खान के उस ट्वीट के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर और इरफान खान के लिए भद्दा कमेंट किया था. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘ ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. मैं उनसे ये कहना चाहता हूं कि सर ठीक होकर वापस आना निकल मत लेना, क्योंकि दारू की दुकान बस 2-3 दिन में खुलने वाली है.’
अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कमाल आर खान पर धारा 294 और आईपीसी की अन्य प्रावधानों के तहत प्राथिमिकी दर्ज कर दी गई है, हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच चल रही है. आपको बता दें कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म रिव्यू से लेकर वो हर मुद्दे पर ही अपनी राय पेश करते हैं. केआरके ने अपने विवादित बयान से बॉलीवुड में कई दुश्मन खड़े कर लिए हैं. कमाल आर खान ने बिग बॉस से जमकर सुर्खियां बटोरी थी. केआरके ने अपने एक और ट्वीट में लिखा था, कि इरफान खान अपने निर्माताओं के साथ ज्यादती करते हैं. उनके साथ ढंग से पेश नहीं आते हैं. उन्होंने कई निर्माताओं से पैसे लिए हैं और उनकी शूटिंग पूरी नहीं की है.’
Bureau Report
Leave a Reply