महंगी हो गई है आपकी फेवरेट Bajaj पल्सर, यहां जानिए कितने में मिलेगी ये लोकप्रिय बाइक

महंगी हो गई है आपकी फेवरेट Bajaj पल्सर, यहां जानिए कितने में मिलेगी ये लोकप्रिय बाइकनईदिल्ली: लॉकडाउन के खुलने के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक बजाज पल्सर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पल्सर के तीनों वेरिएंट की कीमतों में इजाफा किया गया है. बताते चलें  फरवरी में इसे बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया गया था और मई 2020 में ही इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई थी.

जानिए कितने की मिलेगी बजाज पल्सर 180F निऑन
बजाज ने इस लोकप्रिय बाइक के तीनों वेरिएंट की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. पल्सर 180F निऑन की कीमत में 998 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब ये बाइक 1,11,328 रुपये में खरीदा जा सकता है. पहले यह कीमत 1,10,380 रुपये थी. कंपनी इस बाइक को तीन कलर वेरिएंट में बेचती है. 

बढ़ोतरी के बाद एंट्री-लेवल वैरिएंट पल्सर 150 नियॉन की कीमत 91,002 रुपए हो गई है जबकि स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत अब 97,958 रुपए हो गई है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली).

बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर बाइक कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से रियायत मिलने के बाद सभी कंपनियों ने दोबारा प्रोडक्शन चालू किया है. लेकिन इस बार ज्यादातर कंपनियों ने अपने मौजूदा बाइकों की कीमतों में इजाफा किया है. हाल ही में सुजुकी ने भी अपने बाइकों के दाम बढ़ाए हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*