नईदिल्लीः फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक नया फीचर ऐड-ऑन किया है, जिसके तहत यूजर्स अपने पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स को भी पिन कर सकते हैं. इससे यूजर्स सबसे बढ़िया कमेंट को हाईलाइट्स कर सकेंगे. फिलहाल इस तरह का फीचर फेसबुक और यू-ट्यूब पर पहले से मौजूद है. ट्विटर पर भी यूजर्स अपने ट्वीट को पिन कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम ने इस बात की घोषणा खुद अपने ट्विटर हैंडल से की है. कंपनी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध होगा. आईओएस पर यूजर्स को कमेंट पर राइट तरफ स्वाइप करते हुए पिन आइकॉन को सलेक्ट करना होगा.
वहीं एंड्रॉयड पर कमेंट को लंबे समय तक प्रेस करके रखना होगा, जिसके बाद पिन आइकॉन को सलेक्ट करना होगा.
यह भी कर सकते हैं काम
इसके अलावा यूजर्स कमेंट को रिपोर्ट, यूजर को कमेंट करने से रोकने या फिर ब्लॉक करने का काम भी कर सकते हैं. इसके अलावा अब यूजर्स को शॉपिंग करने का भी ऑप्शन भी मिलेगा, जिसको एक्टिविटी टैब में रखा गया है. इससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी भी उत्पाद को खरीद सकेंगे.
Bureau Report
Leave a Reply