Diwali 2020: 499 सालों बाद बना अद्भुत संयोग, जानें इस साल की दिवाली में क्या है खास

Diwali 2020: 499 सालों बाद बना अद्भुत संयोग, जानें इस साल की दिवाली में क्या है खासनईदिल्ली: देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि दिवाली के शुभ दिन मां लक्ष्मी खुद धरती पर आती हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं. दीयों के पर्व दिवाली पर महालक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है. इस दिन जो भक्त पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं, उन पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.

दिवाली पर साय: काल में मां लक्ष्मी की पूजा करना सबसे शुभ माना गया है.

499 सालों बाद ग्रहों का दुर्लभ योग
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, आज दिवाली के खास अवसर पर 499 साल बाद ग्रहों का बेहद शुभ संयोग बना है. इससे पहले ऐसा संयोग साल 1521 में बना था. आज अमावस्या तिथि 14 नवंबर दोपहर 2:17 बजे से शुरू होगी और दूसरे दिन 15 नवंबर को सुबह 10:36 बजे तक रहेगी. इस वजह से मां लक्ष्मी का पूजन 14 नवंबर शनिवार को ही होगा.

इसी खास संयोग की वजह से ही नवरात्रि स्थापना भी शनिवार को ही थी. यह योग जातकों के लिए बेहद हितकारी माना जाता है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*