कानपुर: बिकरू कांड का आखिरी आरोपी विपुल दुबे पुलिस की गिरफ्त में है. विपुल दुबे को सजेती थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विपुल दुबे पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पिछले छह महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पिछले हफ्ते ही उसकी इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये की गई थी.
इससे पहले बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के भाई दीपक दुबे समेत 6 आरोपियों की मंगलवार (5 जनवरी) को माती (कानपुर देहात) कोर्ट में पेशी हुई. इन पर फर्जी शपथपत्र लगाकर शस्त्र लाइसेंस लेने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज है.
2 जुलाई 2020 को हुआ था बिकरू कांड
आपको बता दें कि पिछले साल 2 जुलाई को कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके साथियों ने आठ पुलिसवालों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वो एक हफ्ते तक फरार रहा. पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से पकड़ा था. वहां से कानपुर लाते वक्त एनकाउंटर में मारा गिराया था. विकास दुबे पर करीब 60 से अधिक मामले थे, लेकिन फिर भी वो पैरोल पर बाहर था. उसके भाई दीप प्रकाश दुबे पर भी संगीन अपराध के तहत मामले दर्ज हैं, लेकिन वह भी जमानत पर बाहर था.
हालांकि पुलिस ने पिछले हफ्ते उसने कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में रखा है. उसकी रिमांड लेने के कानपुर पुलिस भी तैयारी कर रही है. विकास दुबे के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी गंभीर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि इतने गंभीर अपराधी को पैरोल कैसे मिली. जिसके बाद राज्य सरकार की काफी किरकिरी हुई थी.
Bureau Report
Leave a Reply