LIC की इस पॉलिसी में मिलेगी 28 हजार की पेंशन, 2552 रुपये की किस्त पर मिलेंगे 9.60 लाख रुपये

LIC की इस पॉलिसी में मिलेगी 28 हजार की पेंशन, 2552 रुपये की किस्त पर मिलेंगे 9.60 लाख रुपयेनईदिल्लीः लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) लंबी अवधि में निवेश के लिए सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक मानी जाती है. जीवन की सुरक्षा से लेकर रिटायरमेंट तक की प्लानिंग में LIC का बड़ा रोल रहता है. हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि LIC की जीवन आनंद पॉलिसी के जरिए कैसे आप रोजाना 80 रुपये का निवेश करके 28000 रुपये पेंशन पा सकते हैं. 

LIC जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 28 वर्ष होनी चाहिए. यह प्लान 25 साल की अवधि पर रिटर्न ऑफर करता है. बोनस सुविधा, लिक्विडिटी और निवेश के हिसाब से ये LIC की सबसे अच्छी पॉलिसीज में से एक मानी जाती है. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं. इसके अलावा निवेशक का रिस्क भी कवर किया जाता है. ये एक एंडोमेंट पॉलिसी है, यानि निवेशक को निवेश और बीमा दोनों का फायदा मिलता है. 

ऐसे बनेगा बड़ा फंड

मान लिजिए अगर आपकी उम्र 35 साल की है और आपने इस पॉलिसी की शुरूआत की है. आपने 5 लाख रुपये की बीमित रकम के साथ 20 साल के लिए यह पॉलिसी ली है. इस आधार पर आपकी किस्त 30,273 रुपये सालाना पड़ेगी. अगर इस मंथली करे तो आपके किस्त की रकम 2522 रुपये की आएगी.

पॉलिसी पर मिलने वाले अन्य लाभ

आपकी कुल बीमित रकम पर आपको 45/1000 के रुपये में रिवर्सल बोनस मिलेगा

यानि हर साल आपको 22,500 रुपये बोनस के तौर पर मिलेंगे
मिलने वाले बोनस की दर अलग अलग हो सकती है
इसके अतिरिक्त आपको एक 10,000 रुपये का फाइनल एडिशनल बोनस भी मिलेगा

ऐसे मिलेंगे 9.60 लाख रुपये

35 साल की उम्र और 20 साल की पॉलिसी के लिए आपने कुल जमा किए 5,00,000 रुपये. आपको इसके बदले मिलेंगे 22,500 रुपये की 20 किस्त मतलब 4,50,000 रुपये. इसके अलावा 10,000 रुपये का एडिशनल बेनिफिट. तो कुल रकम मिली 4,60 लाख रुपये और साथ में 5 लाख रुपये आपका मूलधन. तो आपको जो कुल रकम मिलेगी वो होगी 9.60 लाख रुपये.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*