श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने कार्यकाल के दौरान सिर्फ 6 महीने में सरकारी बंगले की सजावाट के अलावा फर्नीचर और बर्तन खरीदने में करीब 82 लाख रुपये खर्च किए थे. इस बात का खुलासा एक आरटीआई के जवाब में हुआ है.
महबूबा ने खरीदी 28 लाख रुपये की कालीन
आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री रहते हुए बेडशीट, फर्नीचर, टीवी और अन्य सामान खरीदने के लिए 82 लाख रुपये खर्च किए थे. इसमें से 28 लाख रुपये महबूबा मुफ्ती ने एक दिन ही में कालीन खरीदने पर खर्च किए थे.
प्रोटोकॉल एंड हॉस्पिटलिटी विभाग ने दी जानकारी
श्रीनगर के रहने वाले इनाम उन नबी सौदागर ने आरटीआई डालकर यह जानकारी मांगी थी. इसके बाद प्रोटोकॉल एंड हॉस्पिटलिटी विभाग ने महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री बनने के बाद जनवरी से जून 2018 के बीच सरकारी आवास पर किए गए खर्चों का बिंदुवार ब्योरा दिया है.
Bureau Report
Leave a Reply