Adar Poonawalla ने 118 करोड़ में Panacea Biotec में बेची पूरी हिस्सेदारी, कंपनी से आए बाहर

Adar Poonawalla ने 118 करोड़ में Panacea Biotec में बेची पूरी हिस्सेदारी, कंपनी से आए बाहर

नई दिल्ली: Adar Poonawalla: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने Panacea Biotec में अपनी पूरी हिस्सेदारी जो कि 5.15 परसेंट थी बेच दी है. इससे उन्हें 118 करोड़ रुपये मिले हैं. ये बिक्री खुले बाजार में सौदे के तहत हुई है. PTI में छपी खबर के मुताबिक इ शेयरों को Serum Institute of India (SII) ने खरीद लिया. 

Panacea Biotec क्या है

Panacea Biotec ड्रग इंडस्ट्री में एक जाना माना क्रॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरर है, जो कि मनुष्य और जानवर दोनों की वैक्सीन का उत्पादन करता है. ये कंपनी 1984 में गठित हुई और Panacea Biotec Ltd. के नाम से 1995 में लिस्ट हुई. 

ब्लॉक डील के जरिए बेची हिस्सेदारी

BSE ब्लॉक डील डाटा के मुताबिक अदार पूनावाला ने Panacea Biotec के 31,57,034 शेयर 373.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिए. जिससे पूनावाला को कुल 118.02 करोड़ रुपये मिले. इन शेयरों को इसी भाव पर एक अलग सौदे में सीरम इंस्टीट्यूट ने खरीद लिया.

कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डर थे

Panacea Biotec के मार्च 2021 के शेयरहोल्डिंग डाटा के मुताबिक अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) और SII (Serum Institute of India) कंपनी  में पब्लिक शेयर होल्डर थे और उनकी क्रमश: 5.15 परसेंट और 4.98 परसेंट हिस्सेदारी थी. सोमवार को Panacea Biotec का शेयर 384.9 रुपये पर बंद हुआ, यानी 1.16% ऊपर. हालांकि आज इसमें 1.20 परसेंट की गिरावट है और ये 380 रुपये पर ट्रेड करता दिख रहा है. 

Sarda Mines ने भी बेचे शेयर 

दूसरी ओर शारदा माइन्स (Sarda Mines) ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के 227.66 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरे बेचे. कंपनी के 52.74 लाख शेयरों को 431.62 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया. सोमवार को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का शेयर मूल्य 4.65 प्रतिशत बढ़कर 436.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. आज भी इसमें जोरदार तेजी है, शेयर करीब 2.5 परसेंट ऊपर 447 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*