NewDelhi: सोने चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट है. सोना वायदा फिलहाल 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. चांदी में भी 250 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दिख रही है, लेकिन इसके उलट सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों के आज भाव बढ़े हुए हैं.
MCX Gold: बुधवार को MCX पर सोने का जून वायदा 320 रुपये की मजबूती के साथ बंद हुआ था. लेकिन आज इसमें 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दिख रही है, हालांकि रेट अब भी 48500 रुपये के ऊपर बने हुए हैं.
इस हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 48474/10 ग्राम
मंगलवार 48307/10 ग्राम
बुधवार 48674/10 ग्राम
गुरुवार 48530/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 47951/10 ग्राम
मंगलवार 47633/10 ग्राम
बुधवार 47482/10 ग्राम
गुरुवार 47438/10 ग्राम
शुक्रवार 47676/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 7700 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 8100 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: जहां तक चांदी की बात है तो चांदी का जुलाई वायदा भी कल 900 रुपये प्रति किलो गिरकर बंद हुआ था, जिसकी वजह से भाव 73000 के नीचे फिसल गए, आज भी चांदी वायदा में गिरावट का रुख है. चांदी की कीमतों में 300 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट दिख रही है, भाव 72,000 रुपये पर हैं. ऐसे ही गिरावट जारी रही तो भाव आज 72,000 के नीचे भी फिसल जाएंगे.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 74371/किलो
मंगलवार 74223/किलो
बुधवार 72374/किलो
गुरुवार 72050/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 71544./किलो
मंगलवार 71929/किलो
बुधवार 71121/किलो
गुरुवार 70473/किलो
शुक्रवार 71085/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 7180 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 7930 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 72050 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के दामों में जोरदार तेजी दिख रही है. सर्राफा बाजार में सोना आज 48593 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि मंगलवार को रेट 48177 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. इसी तरह आज सर्राफा बाजार में चांदी 71575 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है, जबकि कल रेट 71575 रुपये प्रति किलो थे. यानी चांदी आज सस्ती हुई है.
Bureau Report
Leave a Reply