नई दिल्ली: क्लब हाउस चैट में कश्मीर में धारा 370 बहाल करने की बात कहकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) एक ओर विवादों में घिर गए हैं, वहीं एक नेता ने इस पर खुशी जताते हुए उन्हें धन्यवाद भी दे दिया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा है कि दिग्विजय सिंह को धन्यवाद कि उन्होंने लोगों की भावनाओं को समझा. इतना ही नहीं उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि सरकार इस मसले पर गौर करेगी.
सरकार फिर से करे विचार
नेशनल कांफ्रेस के प्रमुख अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं दिग्विजय सिंह जी का बहुत आभारी हूं. उन्होंने लोगों की भावनाओं को अन्य पार्टियों की तरह महसूस किया है जिन्होंने इस मुद्दे पर बात की है. मैं इसका तहे दिल से स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर दोबारा गौर करेगी.
दिग्विजय सिंह की क्लब हाउस चैट वायरल
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने क्लब हाउस चैट का एक हिस्सा ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘क्लब हाउस चैट में राहुल गांधी के वरिष्ठ सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से कहते हैं कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो वे आर्टिकल 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे. सच में? यही तो पाकिस्तान चाहता है.’
कहा जा रहा है कि इस चैट में कई पाकिस्तानी पत्रकार भी शामिल थे. उनके साथ बातचीत के दौरान ही कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘यदि कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, तो हम जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 फिर से बहाल करने पर विचार करेंगे.’
Bureau Report
Leave a Reply