Assam Lockdown: कल से 7 जिले में अगले आदेश तक पूर्ण बंदी, जानें डिटेल

नईदिल्ली: असम के 7 जिलों में कल 7 जुलाई से अगले आदेश तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान लगातार कर्फ्यू जैसी कड़ाई बरती जाएगी. कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा. यानी दवा और दूध और राशन को छोड़ सभी दुकानें पूरी सख्ती के साथ बंद रहेंगी. पब्लिक और प्राइवेट दोनों तरह के परिवहन पर रोक लगाई गई है. 

इन 7 जिलों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन

सरकारी आदेश के मुताबिक गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, बिस्वनाथ और मोरीगांव जिलों को प्रतिबंधों के दायरे में रखा गया है. इसी के साथ ही फिलहाल अंतर्राज्यीय परिवहन पर भी रोक लगा दी गई है. 

कोरोना के चलते बने हालात बने वजह

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार ने ये आदेश जारी किया है. इसके अलावा राज्य के शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिलों में कोविड मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. असम स्टेट डिजाजस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने मंगलवार को नई एडवाइजरी जारी की हैं. नए आदेश के मुताबिक, शिवसागर, डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेता, नलबाड़ी, बक्सा, बजली, कामरूप, दरंग, नौगांव, होजई, तिनसुकिया, धेमाजी, काचर, करीमगंज और करबी जैसे जिलों में दोपहर 2 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा रहेगा.

हालांकि, असम के जिन जिलों में कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं वहां भी शाम 5 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. सरकार का कहना है कि जल्द ही हालात पर काबू पाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*