नई दिल्ली: गैंगस्टर काला जठेड़ी के बाद दिल्ली पुलिस को लेडी डॉन अनुराधा को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद उसकी करीबी लेडी डॉन अनुराधा को अरेस्ट कर लिया है. लेडी डॉन अनुराधा पर राजस्थान पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था.
गैंगस्टर अनुराधा की क्राइम कुंडली
बता दें कि अनुराधा राजस्थान की गैंगस्टर है. अनुराधा पर फिरौती, किडनैपिंग और मर्डर की साजिश के कई केस दर्ज हैं. अनुराधा 2 साल की सजा काटने के बाद से फरार थी. अनुराधा राजस्थान के डॉन आनंद पाल सिंह की सहयोगी रही है.
कौन है लेडी डॉन अनुराधा
अनुराधा उर्फ मैडम मिंज आज से 6 साल पहले तक राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंद पाल के संपर्क में थी. उसके साथ ही आनंद पाल के गैंग को ऑपरेट करती थी. उस वक्त आनंद पाल राजस्थान के एक अन्य गैंगस्टर राजू बसोदी के टारगेट पर था. आंनद पाल के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से अनुराधा राजू बसोदी के निशाने पर थी, जिसके बाद उसने बलबीर बानूड़ा का साथ पकड़ा. लेकिन फिर जब बलबीर बानूड़ा पकड़ा गया तो अनुराधा, लारेंस विश्नोई के संपर्क में आई, जहां से उसे काला जठेड़ी का साथ मिला.
जान लें कि अनुराधा ही वो गैंगस्टर थी, जिसका साथ मिलने के बाद आनंद पाल आर्थिक रूप से मजबूत हुआ था. कहा जाता था कि अनुराधा का दिमाग और आनंद पाल की ताकत के सामने राजस्थान सरकार और पुलिस भी पानी भरती थी.
बता दें कि अनुराधा पहले राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंद पाल की गर्लफ्रेंड थी. आनंद पाल के एनकाउंटर के दौरान अनुराधा राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गई थी. फरार होने के बाद लारेंस विश्नोई की मदद से अनुराधा की मुलाकात काला जठेड़ी से हुई. पिछले 9 महीनों से दोनों लिव-इन में रह रहे थे.
खास बात ये कि अनुराधा के इशारे पर काला जठेड़ी राजस्थान में जबरन उगाही और कत्ल जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देता था. काला जठेड़ी 2020 में फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के बाद सिर्फ एक बार नेपाल गया था, वह किसी और देश में नहीं गया था. फिलहाल ये अनुराधा के साथ उत्तराखंड में छिपा हुआ था. वहां से जब सहारनपुर आया तो पकड़ा गया.
जान लें कि कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी को स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार किया है. काला जठेड़ी पर सात लाख रुपये का इनाम था. लेकिन काला जठेड़ी का नाम सिर्फ जुर्म की दुनिया से ही नहीं बल्कि छत्रसाल स्टेडियम के पास हुए सागर धनकड़ हत्याकांड से भी जुड़ा है, जिसके आरोप में रेसलर सुशील कुमार जेल में बंद है. सुशील कुमार ने आरोप लगाया था कि काला जठेड़ी ने उसे मारने की धमकी दी थी.
Bureau Report
Leave a Reply