High Return Stocks: Avenue Supermarts ने दिया 472% का रिटर्न, 5 लाख को बना दिया 28.60 लाख

High Return Stocks: Avenue Supermarts ने दिया 472% का रिटर्न, 5 लाख को बना दिया 28.60 लाख

नईदिल्ली: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक्स हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. किसी को लखपति तो किसी को करोड़पति बनाया है. ऐसा ही एक शेयर है Avenue Supermarts, जिसने एक साल में अपने निवेशकों को 70 परसेंट का रिटर्न दिया है. निवेशकों का भरोसा अब भी इस कंपनी के शेयर पर कायम है. कंपनी ने हाल में पहली तिमाही के अच्छे नतीजे भी पेश किए हैं.

Avenue Supermarts का धमाल रिटर्न

राधाकिशन दमानी की इस कंपनी  Avenue Supermarts BSE, NSE में 21 मार्च 2017 को लिस्ट हुई थी. 299 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले Avenue Supermarts का शेयर 604.4 रुपये पर लिस्ट हुआ था. आज इसके शेयर की वैल्यू 3455 रुपये है. 4 साल यानी लिस्टिंग से लेकर अबतक 472 परसेंट का रिटर्न दे चुका है. इन चार साल की अवधि के दौरान BSE सेंसेक्स ने 82 परसेंट का रिटर्न दिया है.

5 लाख बन गए 28.60 लाख

अगर आपने इस कंपनी में मार्च 2017 के दौरान 5 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो 604  रुपये के भाव पर आपको 827 शेयर मिलते, जिनकी वैल्यू आज की तारीख में 28.60 लाख रुपये होती. अगर आपने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो 5.72 लाख रुपये की वैल्यू होती. यानी 4 साल में आपका पैसा चार गुना हो जाता. हालांकि इस साल अबतक शेयर सिर्फ 24 परसेंट ही चढ़ा है. एवेन्यू सुपरमार्ट डीमार्ट के नाम से रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी है. जाने-माने निवेशक राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट के प्रोमोटर हैं. डीमार्ट के 41 शहरों में कुल 112 रिटेल स्टोर्स हैं और सप्लाई चेन के लिए 21 डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर हैं.

132 परसेंट मुनाफा बढ़ा

Avenue Supermarts ने 10 जुलाई को अपने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. इस अवधि में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 132.3 परसेंट बढ़ा था. और ये 115.13 करोड़ पर पहुंच गया है. हालांकि आय पर कोरोनी की दूसरी लहर का असर जरूर दिखा. इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 31.3 परसेंट की बढ़त के साथ 5031.75 करोड़ रुपये रही. पिछले साल के मुकाबले इस अवधि में इस साल कंपनी के स्टोर्स कम खुले.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*