Milk Price: Amul के बाद अब Mother Dairy ने भी बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

Milk Price: Amul के बाद अब Mother Dairy ने भी बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

नईदिल्ली: देश में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच अब दूध के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पहले अमूल ने दूध की कीमत बढाई थी. अब दूध कंपनी मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. नई कीमत 11 जुलाई से लागू होंगे. बता दें कि मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर दूध का दाम बढ़ाया है.

मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम 

न्यूज एजेंसी ANIके ट्वीट के अनुसार, ‘मदर डेयरी ने 11 जुलाई 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें सभी तरह के दूध के लिए लागू होंगी. दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब 1.5 साल पहले दिसंबर 2019 में बदलाव किया गया था.

जनता पर महंगाई की मार 

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों से आहत जनता पर अब दूध की कहर बरपा रहा है. मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लिटर बढ़ा दिए हैं. नई कीमत 11 जुलाई 2021 यानी कल से लागू होगी. पहले से ही कोरोना वायरस से बेहाल जनता के ऊपर लगातार बोझ बढ़ता ही जा रहा है. खाने-पीने के सामान से लेकर पेट्रोल-डीजल तक महंगा हो गया है, जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ा है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*