PPF: रोजाना 34 रुपये बचाए तो मिलेंगे 26 लाख रुपये, इस ट्रिक से करना होगा निवेश

PPF: रोजाना 34 रुपये बचाए तो मिलेंगे 26 लाख रुपये, इस ट्रिक से करना होगा निवेश

नईदिल्ली: Public Provident Fund में आज भी लोगों का भरोसा है, ये एक ऐसा निवेश है जिस पर आपको अच्छा ब्याज तो मिलता ही है, साथ ही टैक्स पर अच्छी बचत भी होती है. PPF में अगर आपने रोजाना 34 रुपये भी निवेश किया यानी महीने के 1000 रुपये लगाए, तो यह लाखों रुपये पहुंच जाता है. हम आपको बताने जा रहे हैं PPF में 1000 रुपये मंथली के छोटे से निवेश से आप कैसे 26 लाख की मोटी रकम बना सकते हैं. 

PPF में निवेश का मत्र 

PPF खाता 15 साल में मैच्योर हो जाता है. यानी 15 साल बाद खाताधारक अपना पूरा पैसा निकाल सकता है. लेकिन अगर पैसा निकालने की बजाय खाते को चालू रखना चाहते हैं तो ये भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं. 15 साल के बाद पीपीएफ खाते को जितनी बार चाहें 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. इस दौरान आप इसमें चाहें तो हर महीने निवेश करें या बिना निवेश के भी खाता चालू रख सकते हैं. अगर आपने बिना निवेश का विकल्प चुना तो खाते में जमा पर ब्याज मिलता रहेगा. इस वक्त पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. 

1000 रुपये महीने का निवेश कितना हो जाएगा 

PPF में अगर आप 1000 रुपये की रकम हर महीने निवेश करते हैं तो आपका ये छोटा सा निवेश लाखों रुपये बन सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी बातें हैं, जो हम बताने जा रहे हैं. सबसे पहले तो ये कि आप PPF में निवेश बेहद छोटी सी उम्र में ही शुरू कर दें. मान लीजिए आपने 20 साल की उम्र में ही निवेश शुरू कर दिया. तो आप इसे तबतक चला सकते हैं जब आप खुद 60 साल के नहीं हो जाते. आइये जानते हैं कि 1000 रुपये महीने का निवेश पहले 15 साल में कितना हो जाएगा और अगर इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जाए तो यह कितना हो जाएगा. 

1. पहले 15 साल तक निवेश किया  

PPF में पहली बार में न्यूनतम 15 साल के लिए निवेश होता है. ऐसे में अगर आप हर महीने 1000 रुपये 15 साल तक जमा करते रहेंगे, तो आप कुल मिलाकर 1.80 लाख रुपये जमा करेंगे. इस जमा के बदले आपको 15 साल के बाद 3.25 लाख रुपये मिलेगा. इसमें आपका ब्याज 7.1 परसेंट के हिसाब से 1.45 लाख रुपये है. 

2. 5 साल के लिए आगे बढ़ाया 

PPF को अब आप 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं, और इसमें हर महीने 1000 रुपये का का निवेश भी जारी रखते हैं तो 5 साल बाद 3.25 लाख रुपये की रकम बढ़कर 5.32 लाख रुपये हो जाएगी. 

3. फिर 5 साल के लिए आगे बढ़ाया

5 साल के बाद अगर आप PPF निवेश को फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं और 1000 रुपये का निवेश भी जारी रखते हैं तो अगले 5 साल के बाद आपके PPF खाते में पैसा बढ़कर 8.24 लाख रुपये हो जाएगा. 

4. तीसरी बार 5 साल के लिए आगे बढ़ाया

अगर इस पीपीएफ खाते को तीसरी बार भी 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं और 1000 रुपये का निवेश जारी रखते हैं तो कुल निवेश की अवधि हो जाएगी 30 साल. और PPF खाते में रकम बढ़कर हो जाएगी 12.36 लाख रुपये. 

5. चौथी बार 5 साल के लिए आगे बढ़ाया 

अगर इस पीपीएफ खाते को 30 साल के बाद 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं, और 1000 रुपये महीने का निवेश चालू रखते हैं. ऐसे में आपके पीपीएफ खाते में अगले 5 साल के बाद यानी 35वें साल में आपके पीपीएफ खाते में पैसा बढ़कर 18.15 लाख रुपये हो जाएगा

6. पांचवीं बार 5 साल के लिए आगे बढ़ाया

PPF खाते को 35 साल के बाद 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं, और 1000 रुपये महीने का निवेश चालू रखते हैं. ऐसे में आपके पीपीएफ खाते में अगले 5 साल के बाद यानी 40वें साल में आपके पीपीएफ खाते में पैसा बढ़कर 26.32 लाख रुपये हो जाएगा. यानी 20 साल की उम्र में 1000 रुपये का जो निवेश आपने शुरू किया था, वो रिटायरमेंट तक 26.32 लाख रुपये हो जाएगा. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*