मॉस्को: रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका में मंगलवार को 28 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान लापता हो गया है. लोकल इमरजेंसी सर्विस के अफसरों ने बताया कि ये प्लेन पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से पलाना गांव जा रहे 22 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर जा रहा था.
लैंडिंग से ठीक पहले टूटा संपर्क
विमान संख्या एएन-26 संपर्क टूटने के बाद से लापता है और रडार की पकड़ से भी दूर है. अधिकारियों ने बताया कि लापता विमान के संबंध में जांच शुरू की गई है और खोज अभियान चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक विमान का संपर्क लैंडिंग से ठीक पहले टूट गया था. अब उसकी तलाश के लिए दो हेलीकॉप्टर और एक प्लेन को भेजा गया है जो प्लेन के रूट की गहनता से जांच करेगा. लापता होने से पहले विमान पलाना एयरपोर्ट से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर था, जहां उसे लैंड करना था.
Bureau Report
Leave a Reply