Salman Khan से छीनकर Karan Johar ने अपने हाथ में ली कमान, ‘Bigg Boss OTT’ करेंगे होस्ट

नई दिल्ली: फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) को आगामी कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) की मेजबानी करने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किया गया है.

करण ने किया दर्शकों से ये वादा 

इस बारे में करण जौहर का कहना है, ‘मेरी मां और मैं ‘बिग बॉस’ के बहुत बड़े फैन हैं और इसे एक दिन के लिए भी मैं मिस नहीं करने वाला हूं. एक दर्शक के रूप में, यह मुझे इस शो की कमान संभालने की बात काफी एक्साइटेड कर रही है. दशकों से कहना चाहता हूं कि मैंने हमेशा शो की मेजबानी का आनंद लिया है और अब ‘बिग बॉस ओटीटी’ को होस्ट करने जा रहा हूं. यह निश्चित रूप से काफी ऊचाइंयों पर जाने वाला होगा.’ 

मां का सपना हुआ सच 

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) का यह भी कहना है कि उनकी मां हिरू जौहर का सपना सच हो गया है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ में निश्चित रूप से बहुत अधिक सनसनीखेज और नाटकीय (कंटेंट) होगा. मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों और अपने दोस्तों की उम्मीदों पर खरा उतर सकता हूं, वीकेंड का वार को प्रतियोगियों के साथ अपने अंदाज में और मजेदार बना सकता हूं. मनोरंजन भागफल पर पूर्व. इसके लिए प्रतीक्षा करें!’

कब लॉन्च होगा शो 

करण ‘बिग बॉस ओटीटी’ के छह सप्ताह तक चलने वाले शो की एंकरिंग करेंगे, जिसका प्रीमियर 8 अगस्त को वूट पर होगा. डिजिटल एक्सक्लूसिव के पूरा होने के बाद, शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 15 के लॉन्च के साथ कलर्स में पहले की तरह ही आगे बढ़ जाएगा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*