लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की सभी महिलाओं के लिए के लिए रोडवेज बस का सफर फ्री करने की घोषणा की है. महिलाओं के लिए इस तोहफे की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी बसें महिलाओं को फ्री सफर कराएंगी.
फ्री बस की सेवा रक्षाबंधन वाले दिन 24 घंटे के लिए रहेगी, जो 21 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होकर अगले दिन 22 अगस्त की रात 12 बजे तक चलेगी.
पुलिस को दिए महिलाओं की सुरक्षा के आदेश
रक्षाबंधन के दिन काफी भीड़-भाड़ रहती है इसलिए मुख्यमंत्री ने पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कोरोना के मद्देनजर सीएम ने पुलिस को त्योहार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए हैं.
सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना को देखते हुए रक्षाबंधन पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा. लोगों को अपने घरों में ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाना है.
महिला संगठनों ने की मिठाई और राखी की दुकानें खुलवाने की गुजारिश
इस बार रक्षाबंधन रविवार को है और उत्तर प्रदेश में उस दिन वीकेंड कर्फ्यू रहता है. इस वजह से कई महिला संगठनों की तरफ से मुख्यमंत्री से रक्षाबंधन के दिन मिठाई और राखियों की दुकानें खोलने का आग्रह किया गया है.
बता दें, मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि बीते सालों की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर महिलाएं फ्री में सफर करेंगी. बुधवार को सरकार की तरफ से इसका आदेश भी जारी हो गया है. पिछले साल भी सरकार ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर आने-जाने के लिए बस फ्री की थी , जिसमें करीब 3.50 लाख महिलाओं ने सफर किया था.
फ्री सफर कराने के अलावा मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए कुछ और तोहफे देने का प्लान बना रहे हैं.
Bureau Report
Leave a Reply