पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर बिहार के छोटे दलों की भी नजरें टिकी हैं। हाल ही में फूलन देवी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम के बहाने बिहार के विकासशील इनसान पार्टी ने वहां निषाद वोटों की अपने पक्ष में गोलबंदी की कोशिश की थी। हालांकि, उक्त कार्यक्रम नहीं हो सका। अब बिहार के ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी यूपी चुनाव को लेकर सक्रियता दिखाई है। ‘हम’ सुप्रीमो जीतनराम मांझी के बेटे और बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं।
यूपी चुनाव को ले संभावनाएं तलाश रहे मांझी
बीते दो दिनों से लखनऊ में संतोष सुमन ‘हम’ की गतिविधियों में व्यस्त हैं। वे यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की संभावनाएं तलाश रहे हैं। इसी सिलसिले में संतोष ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक की। उन्होंने रविवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा, जां नहीं मिल सका। पार्टी के अनुसार यह मुलाकात सोमवार करो होगी।
स्थानीय मुद्दों को लेकर योगी से मिलेंगे संतोष
‘हम’ के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया है कि पार्टी के महासचिव संतोष सुमन स्थानीय मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहते हैं। मंत्री संतोष सुमन ने भी कहा है कि उनकी पार्टी बिहार, बंगाल, झारखंड और त्रिपुरा के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी विस्तार करेगी। ‘हम’ के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि संतोष सुमन पहले पश्चिम बंगाल में भी संगठन विस्तार को लेकर गए थे। वहां भी उन्होंने स्थानीय मुद्दों को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की थी। ऐसा ही यूपी में भी हो रहा है।
अब मुलाकात के बाद की सियासत पर निगाहें
बहरहाल, अब निगाहें संतोष मांझी की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर टिकी हैं। इसके बाद क्या सियासी तस्वीर बनती है, यह देखना होगा। खास बात यह भी है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा फूलन देवी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम नहीं करने देने से ‘वीआइपी’ सुप्रीमो मुकेश सहनी नाराज हैं। ऐसे में वे बीजेपी के खिलाफ चुनाव मैदान में कूद सकते हैं। सवाल यह भी है कि अगर योगी आदित्यनाथ से बात नहीं बनती है, तब क्या जीतनराम भी ऐसा ही करेंगे?
Bureau Report
Leave a Reply