पंजाब की नई कैबिनेट का एलान: कैप्टन के पांच सहयोगियों की छुट्टी तय, कई नए चेहरे शामिल, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

पंजाब की नई कैबिनेट का एलान: कैप्टन के पांच सहयोगियों की छुट्टी तय, कई नए चेहरे शामिल, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

नई दिल्ली : पंजाब की नई कैबिनेट तय हो गई है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली से लौटकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर उन्हें इस बारे में जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार कैप्टन मंत्रिमंडल में शामिल रहे पांच मंत्रियों को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। वहीं कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं। रविवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा।

कांग्रेस नेतृत्व चन्नी को आगे कर चुन रहा है नई टीम
कांग्रेस नेतृत्व पंजाब में नई कैबिनेट के गठन को लेकर मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को आगे रखकर ही फैसला ले रहा है। चन्नी को अपनी टीम बनाने की पूरी छूट दी गई है। यही कारण है कि प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस कवायद से दूर हैं। उम्मीद है कि कुछ ही देर में पंजाब के मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी। कांग्रेस नेतृत्व चन्नी मंत्रिमंडल के लिए मंत्रियों के नाम थोपने के बजाय उन्हीं के सुझाए पर नामों को लेकर अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर रहा है। पंजाब से जुड़े कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के सुझाव भी चयन प्रक्रिया के लिए अहम माने जा रहे हैं।

कैप्टन मंत्रिमंडल में शामिल नामों की समीक्षा
कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी की गई और उन्हीं नामों पर पुनर्विचार किया गया जिनके साथ काम करने में चन्नी सहज होंगे। नेतृत्व कुछ नए चेहरे भी शामिल करना चाहता है, जो किसी गुट विशेष या विवादों से दूर थे। नेतृत्व का फोकस मंत्रिमंडल का ऐसा चेहरा सामने रखने का है, जिन्हें चुनाव में आगे रखकर चला जा सके। मंत्रियों के लिए क्षेत्रीय और जातीय समीकरण के साथ उनकी जनता में छवि और पृष्ठभूमि को लेकर अधिक सवाल किए जा रहे हैं।   

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*